कौशांबी में बनियान और गमछा पहन महिलाओं की फरियाद सुन रहे थे दारोगा, अब हुआ ये हाल

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में यूपी तक की खबर का जोरदार असर हुआ है. दरअसल, बनियान और गमछा पहनकर फरियाद सुनने वाले चौकी प्रभारी राम नारायण सोनकर को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मालूम हो कि बनियान और गमछे में दारोगा का वीडियो किसी ने बना लिया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वहीं, दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच सिराथू के सीओ अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी सौपी है.

क्या है मामला?

दरअसल, यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी का है. बताया जा रहा है कि बालक मऊ गांव में दो पक्ष में कुछ घरेलू विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर महिलाएं सिंघिया चौकी गई थीं. आरोप है कि चौकी प्रभारी राम नारायण सोनकर महिलाओं के सामने बनियान और गमछा लपेट कर आ गए. इस दौरान दारोगा कुर्सी पर बैठकर महिलाओं से बातचीत करने लगे. हालांकि महिलाएं ऐसी हालत में चौकी इंचार्ज को देख कर हिचकिचाईं. मगर मजबूरी में उन्होंने अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज को बताई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया.

इस मामले पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी राम नारायण सोनकर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया और मामले की जांच सिराथू के क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा को सौंप दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT