चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ट्रेन के नाम पर रखा बेटी का नाम
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हरपालपुर स्टेशन के पास शनिवार को एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बेबी को…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हरपालपुर स्टेशन के पास शनिवार को एक महिला ने चलती ट्रेन में एक बेबी को जन्म दिया और उसका नाम ट्रेन के नाम पर ही रख दिया. हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. महिला अकेली ट्रेन से निजामुद्दीन से बांदा की यात्रा कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. बाद में मऊरानीपुर-हरपालपुर के बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया है.
चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी
मिली जानकारी अनुसार, 23 साल की मनी वर्मा (पति बबलू वर्मा) दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यूपी के बांदा अपने घर जाने के लिए 12448 यूपी संपर्क क्रांति की एसी बोगी में सवार हुई थीं. बीच रास्ते में महिला को मऊरानीपुर स्टेशन निकलने के बाद प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला की परेशानी देख आसपास यात्रियों ने टीटीई को सूचना दी साथ ही महोबा जीआरपी थाना को भी सूचना दी गई. जिसपर स्टेशन प्रबंधक द्वारा हरपालपुर स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस की मेडिकल टीम भेजी गई. एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मां और नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
ट्रेन के नाम पर रखा बेटी का नाम
वहीं संपर्क क्रांति ट्रेन में प्रसव के दौरान बच्चे को जन्म देने पर महिला द्वारा अपनी बच्ची का नाम ट्रेन के नाम पर ही क्रांति रखा. महिला ने बताया कि ट्रेन में बच्ची हुई इसलिए उसका नाम ट्रेन के नाम रखा हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT