हमीरपुर में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दफनाया? खुदाई हुई तो ये सब पता चला
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पुलिस को शिकायत मिली की एक महिला…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पुलिस को शिकायत मिली की एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को घर में दफन कर दिया है और वह दिल्ली चली गई है. इस खबर के मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद महिला को दिल्ली से बुलाया गया और एसडीएम के आदेश पर घर की खुदाई करवाई गई. मगर खबर लिखे जाने तक पुलिस को शख्स की लाश दफन नहीं मिली.
आखिर क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के दीवानपुरा मोहल्ले का है. खेमराज नामक शख्स पिछले दो साल से लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राठ थाने में दर्ज है. ऐसी खबर मिली है कि खेमराज की गुमशुदगी के बाद उसकी पत्नी मोहल्ले के ही अमर सिंह नामक युवक के साथ रहने लगी थी. आरोप है कि इसके कुछ दिनों बाद वो अपने प्रेमी अमर सिंह को छोड़कर दिल्ली चली गई और वहां दूसरे आदमी के साथ रह रही है. इसी बात से नाराज होकर पहले प्रेमी अमर सिंह ने खेमराज के परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी ने ही पति की हत्या कर शव को घर के अंदर दफन कर दिया था. वहीं इसके बाद खेमराज के परिजन घर की खुदाई कर शव को बरामद करने की प्रशासन से मांग की.
बता दें कि इस शिकायत के बाद पुलिस ने खेमराज की पत्नी को दिल्ली से बुलाकर उसका घर खुलवाया. इसके बाद एसडीएम राठ के आदेश पर परिजनों की शंका को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से घर की खुदाई शुरू हुई. हालांकि अभी तक की खुदाई में ऐसे किसी प्रकार के सबूत सामने नहीं आए हैं और खुदाई का काम अभी भी जारी है.
पुलिस ने ये बताया
राठ के सीओ पीके सिंह ने बताया, “खेमराज के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उसने पति की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया है. इसकी जांच के लिए उसकी पत्नी को दिल्ली से बुलाया गया और घर का ताला खुलवा कर एसडीएम के आदेश पर घर के फर्श की खुदाई की गई. फिलहाल खुदाई में शव नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT