यूपी के इन 6 जिलों से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए क्या है किराया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य रुप से तैयारी की जा रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या जाने की उम्मीद है. इसे देखते हुए योगी सरकार ने यूपी के कई जिलों को हेलीकॉप्टर सेवा की सौगात देने की तैयारी में है. बता दें कि यूपी के 6 जिलों में प्रदेशवासियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी. ये हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर की हवाई दर्शन भी कराएगी. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है.बता दें कि इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी.

राम मंदिर ऐरियल दर्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट के साथ-साथ प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी कराई जाएगी.

एक बार में 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे हवाई सफर का लुत्फ

इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा. एक श्रद्धालु का किराया 3,539 रुपये तय किया गया है. इस सुविधा के जरिए एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे. वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किलो तक सामान के साथ सफर कर सकेगा. इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किमी. की होगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन जगहों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कहे अनुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है.

इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी.यह दूरी 157 किलोमीटर की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेसवे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. यह दूरी 456 किमी. और 440 किमी.की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा.

इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है. बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है. श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा. श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से अयोध्या धाम के लिए रोजाना उड़ान भरेगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT