25 किलो टमाटर हुए गायब, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो माथा पीट लिया, आखिर क्या हुआ?

राजेश सिंघल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hathras News: टमाटर के चढ़े दामों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है. हालत ये है कि थाली से टमाटर गायब होने लगा है तो वहीं कई जगहों पर बर्गर से भी टमाटर गायब हो गया है. इसी के साथ कई जगहों से टमाटर चोरी की भी खबरें सामने आ रही हैं. पिछले दिनों फतेहपुर से टमाटर चोरी की घटना सामने आई थी, अब हाथरस से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. 

दरअसल हाथरस में 25 किलो टमाटर की चोरी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 4 चोरों ने 25 किलो टमाटर पर ही हाथ साफ कर डाला. व्यापारी जब सुबह आढ़त पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. वहां रखे करीब 25 किलो टमाटर गायब थे. 

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

दरअसल ये पूरा मामला हाथरस के सादाबाद कस्बे की मंडी समिति से सामने आया है. यहां एक आढ़त से 25 किलो टमाटर चोरी हो गए. व्यापारी जब रविवार सुबह आढ़त पर पहुंचा तो उसे वहां रखे टमाटर नहीं दिखे. व्यापारी ने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे में 4 चोर टमाटर की चोरी करते हुए दिखाई दिए. ये टमाटर की चोरी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल टमाटर चोरी का ये मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT