New Year का जश्न मनाएं, होश में भी रहें…नोएडा में फॉलो करनी होंगी पुलिस की ये गाइडलाइंस

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

New Year 2023: देश भर में नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस साल कोरोना की पांबदियां ना होने की वजह से लोगों में नये साल के जश्न को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. नोएडा में भी जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए शहर के कई इलाकों और मॉल और बाजार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

नोएडा के सेक्टर 18, GIP मॉल , गार्डन गलेरिया मॉल, DLF मॉल, सैन्टरस्टेज, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर मॉल, अंसल, वेनिस मॉल और बाजारों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया है.

नोएडा ट्रैफिक द्वारा जारी डायवर्जन रूट:

  • नववर्ष के उपलक्ष्य में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खडा कर जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे.

  • नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सै0-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले रास्तो को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है, नो-पार्किंग क्षेत्र में गाड़िया खडा करने पर ई-चालान और अन्य कार्यवाही की जायेगी.

  • ADVERTISEMENT

  • गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बन्द किया जायेगा.

    • मेट्रों सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बन्द किया जायेगा, इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.

    ADVERTISEMENT

  • सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कटों को बन्द रखा जायेगा, इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जायेगा.

  • नशीला मादक और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

  • वाहन चालक का नशीला मादक, शराब का सेवन किये मिलने पर ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर चालान की जायेगी.

  • बाजारों, मॉल इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खडा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करे. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. साथ ही असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाों का प्रयोग करे.

    एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन जगहों पर भीड़भाड़ की आशंका ज्यादा है, वहां पर ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है. खासकर जीआईपी मॉल सेक्टर अट्ठारह डीएलएफ इन जगहों पर कई ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं. इसके साथ ही ड्रिंक ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं. साथ ही कुछ टैक्सी भी हायर किए गए हैं. जो लोग ज्यादा शराब पीने के बाद ना चल पाए उन्हें घर तक छोड़ा जाएगा, ताकि उनके साथ कोई दुर्घटना ना हो कोई लूटपाट ना हो.

    New Year पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, पूर्वांचल का ये प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट है बेस्ट

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT