गाजियाबाद: पार्किंग विवाद में युवक की ईंट से कुचल कर हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में एक ढाबे के पास कार खड़ी करने को लेकर हाल में हुए विवाद में एक व्यक्ति की ईट से कुचल कर हत्या किए…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में एक ढाबे के पास कार खड़ी करने को लेकर हाल में हुए विवाद में एक व्यक्ति की ईट से कुचल कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पिछली 25 अक्टूबर को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के जेवली गांव में एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवर पाल के बेटे वरुण उर्फ अरुण (35) की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में रविवार दोपहर राजपुर गांव के पास मोहित भाटी तथा सचिन नामक हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कालू पंडित को पिछली 27 अक्टूबर की रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ में मोहित और सचिन के नाम सामने आए थे. सिंह ने बताया कि मामले के तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या तथा अन्य सुसंगत आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के जेवली गांव का रहने वाला वरुण पिछले मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गया था. इस दौरान उसने अपनी कार एक अन्य वाहन के नजदीक खड़ी कर दी थी जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और हत्यारोपियों ने वरुण को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला था.
अयोध्या: स्कूल जा रही छात्रा को बीच राह रोककर युवक की छेड़छाड़, मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT