गाजियाबाद: घर में पूरा परिवार देख रहा था LED टीवी, तभी उसमें हुआ धमाका, किशोर की मौत
गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. हादसे में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है जबकि…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. हादसे में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त और उसकी मां हादसे में घायल हो गए हैं. हादसा घर में चल रहे एलईडी टीवी के अचानक फटने से हुआ है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार सेकेंड की है. जहां निरंजन अपने परिवार के साथ रहते हैं. आज उनके 17 वर्षीय पुत्र करण को गली के कुत्ते ने काट लिया और वह इंजेक्शन लगवाने अपने मित्र ओमेंद्र के साथ गया. वापस आकर दोनों दोस्त घर में एलईडी टीवी पर कोई कार्यक्रम देखने लगे. इस दौरान करण की मां ओमवती भी कमरे में आ गई और टीवी देखने लगी.
उसी दौरान अचानक एलईडी टीवी तेज धमाके के साथ फट गया. जिससे कमरे में मौजूद तीनों लोग घायल हो गए. तस्वीरों में आप देख सकते हैं धमाका इतना जबरदस्त था कि घर दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
धमाके की आवाज सुन घर के अन्य लोग ऊपर के कमरे में पहुंचे तो वहां करण उसका दोस्त ओमेंद्र , करण की मां ओमवती लहूलुहान हालत में थे. तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 17 वर्षीय ओमेंद्र की मौत हो गई. धमाके की आवाज से आसपास के लोगो भी दहशत फैल गई. लोगों को लगा कि किसी घर मे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक किशोर ओमेंद्र का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं हादसे की वजह की भी जांच की जा रही है. हालांकि वजह अभी साफ नही है. आशंका जताई जा रही है की हाई वोल्टेज आने से एलईडी टीवी फट गई होगी.
बरेली: सो रही बच्ची के पास चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैटरी से निकली आग, जल गई मासूम, मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT