देवरिया कांड: कौन था प्रेमचंद्र यादव का कातिल? पत्नी-बेटी ये दो नाम लेकर पुलिस के पास पहुंची

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

देवरिया कांड: कौन था प्रेमचंद्र यादव का कातिल? पत्नी-बेटी ये दो नाम लेकर पुलिस के पास पहुंची
देवरिया कांड: कौन था प्रेमचंद्र यादव का कातिल? पत्नी-बेटी ये दो नाम लेकर पुलिस के पास पहुंची
social share
google news

Deoria News: देवरिया में बीते 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. दरअसल पहले प्रेम यादव की हत्या की गई. फिर प्रेम यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी. इस मामने ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया था. अब इस केस में नया मोड़ सामने आया है.

बता दें कि मृतक प्रेम चंद्र यादव की हत्या के मामले में सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के 4 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने इनके खिलाफ केस भी दर्ज किया था. इन सभी की हत्या भी प्रेम चंद्र यादव के समर्थकों ने की थी. मगर अब मृतक प्रेम चंद्र यादव की पत्नी ने एसपी को आवेदन पत्र देकर इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ और केस दर्ज करवाने की अपील की है.

2 लोग और भी शामिल थे प्रेम चंद्र यादव की हत्या में?

दरअसल बीते शनिवार को मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी प्रेमशिला अपनी बेटी व अपने वकील के साथ एसपी दफ्तर पहुंची. इस दौरान उन्होंने आवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पति यानी प्रेम चंद्र यादव की हत्या में  2 लोग और शामिल हैं. पुलिस से आवेदन किया गया कि मामले की जांच कर इन दो के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया जाए. बता दें कि जिन दो आरोपियों के खिलाफ प्रेम चंद्र यादव की पत्नी ने केस दर्ज करवाने की मांग की है, उनका नाम सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या था देवरिया कांड

आपको बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते पहले प्रेमचंद यादव की हत्या हुई. उसके प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस अभी तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दूसरी तरफ प्रेम चंद्र यादव की पत्नी की तरफ से भी केस दर्ज किए गए हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT