सिपाही ने टीचर का बनाया अश्लील वीडियो फिर करने लगा ब्लैकमेल, महिला ने लगाई पुलिस से गुहार

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं सिपाही पर महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है.

महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि देवरिया जिले की रहने वाली एक महिला जो शहर की एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में टीचर के पद पर कार्यरत है. इसका पति से वैचारिक मदभेद के चलते शादी टूट गया. जिसको लेकर शादी विच्छेद का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. पीड़िता द्वारा शादी डॉट कॉम पर दिए गए अपने मोबाइल नम्बर पर अरविंद कुमार जायसवाल ने फोन किया. उसने बताया कि वह वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस में मुंशी के पद पर तैनात है. उसके द्वारा राबर्ट्सगंज सोनभद्र का स्थायी निवासी बताया. उसके द्वारा मुझसे मेरी नौकरी के बारे में पूछा गया हमने बता दिया की सरकारी टीचर है. उसने शादी की इच्छा व्यक्त की हमने बताया कि तलाक हो जाये तो शादी हो जाएगी वह भी इसके तैयार है तो उसने इंतज़ार करने की बात कही.

धोखे से अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

11 नवम्बर 2021 को अरविंद का अचानक फोन आया कि वह जरूरी काम से देवरिया आया है और होटल में रुका है. वह उसके परिवार से मिलना चाहता है. पीड़िता ने कहा कि उसके माता व भाई गोरखपुर में मिलेंगे. वह पूछते-पूछते उसके घर पहुंच गया उसने नाश्ता वगेरह कराया और चाय बना कर ले आई. जिसमें उसने धोखे से नशीला पदार्थ मिला दिया. उसके बाद पीड़िता बेहोश हो गयी. इसके बाद अरविंद ने शारीरिक संबंध बनाया और और वापस अपने होटल पर चला गया. जब उसने इस घटना पर आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दर्ज हुआ मुकदमा

महिला टीचर के मुताबिक, सिपाही ने महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार 10 से 15 हजार रुपये अपने खाते में मंगवाए. 6 अगस्त 2023 को सिपाही ने फोन पर धमकी दी कि ‘तुम सरकारी टीचर हो यदि तीन महीने के भीतर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा. पीड़िता ने इसकी शिकायत सदर कोतवाली पुलिस की है, जिसके बाद आरोपी सिपाही के विरुद्ध  धारा 376, 384 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT