न्यूजीलैंड में था पोता और उसके नाम पर रामपुर में दादा से हो गई 10 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पीड़ित बुजुर्ग किसान से 10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. न्यूजीलैंड में रह रहे पोते के नाम से रामपुर में दादा के साथ की 10 लाख की ठगी की गई. मामला थाना कैमरी क्षेत्र के लाला नगला गांव का है, जहां के निवासी गुरविंदर सिंह पन्नू का पोता रन प्रीत सिंह न्यूजीलैंड में जॉब करता है.

 पोते के नाम पर दादा से ठगी

गुरविंदर सिंह के मुताबिक उसके पास नकली पोता बन कर उनको फोन आता हैं और अपने आप को परेशानी में दिखाकर 10 लाख की मांग की. साथ ही साथ यह भी कहा कि मेरे घर पर माता-पिता को मत बताना. पोते की परेशानी देखकर बुजुर्ग किसान गुरविंदर सिंह का दिल पसीज गया और उन्होंने तीन अलग-अलग खातों में लगभग 10 लाख रुपया ट्रांसफर किया. पीड़ित गुरविंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने प्रथमा बैंक ग्रामीण शाखा बिलासपुर से पीएनबी के खाते में तीन लाख 90 हजार . SBI बिलासपुर की SBI में एक लाख 60 हजार और उसके बाद 4 लाख 50 हजार ट्रांसफर किए. इस तरह से इंडिया के तीन अलग खातों में लगभग 10 लाख रुपया ट्रांसफर किए.

क्या कहती है पुलिस

वहीं इस मामले पर रामपुर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि, ‘साइबर क्राइम ने इस मामले की जांच की थी. उनके अकाउंट से कुछ हेरफेर हुआ है और जांच अभी चल रही है. 10 लाख रुपए का मामला है. इस मामले पर एफआईआर दर्ज हो गई है. जल्द ही कार्रवाई कर इनकी समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT