हरदोई: बैंक से लोन ले गया था ई-रिक्शा चालक, पता चला करोड़ों की कंपनी का है मालिक, हैरान रह गए सभी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) में एक ई-रिक्शा चालक के साथ अजीबोगरीब मामला सामने सामने आया है. दरअसल, ई-रिक्शा की बैटरी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) में एक ई-रिक्शा चालक के साथ अजीबोगरीब मामला सामने सामने आया है. दरअसल, ई-रिक्शा की बैटरी के लिए बैंक से लोन कराने के लिए व्यक्ति से आईटीआर मांगा गया. आईटीआर को भरवाने के लिए जब वो जन सेवा केन्द्र पहुंचा तो वहां उसे हैरान कर देने वाली जानकारी पता चली. व्यक्ति को पता चला कि उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर दिल्ली में एक कंपनी चल रही है, जिसका टर्न ओवर लगभग 5 करोड़ 67 लाख रुपये है. जबकि वह अपने ई रिक्शा में खराब हुई बैटरी बदलवाने के लिए लोन लेने के लिए परेशान और भटक रहा है.
ई-रिक्शा चालक के कागजों के जरिये दिल्ली में फर्जीवाड़ा करके इतना बड़ा फ्राड चल रहा है.फिलहाल युवक को कुछ समझ नहीं आ रहा है और इस फर्जीवाड़े के खुलासे के लिए युवक दिल्ली जाने की बात कह रहा है.
पता चला बड़ा फर्जीवाड़ा
आधार कार्ड और पैन करके के जरिये फर्जीवाड़ा करके ई रिक्शा चालक के नाम से शेल कंपनी का यह हैरान करने वाला मामला कछौना के तिलक नगर निवासी अमन कुमार राठौर के साथ हुआ है. दरअसल, अमन कुमार राठौर कस्बा कछौना में अपना ई रिक्शा चलाकर अपना गुजर-बसर करता है. कुछ दिनों से उसके ई रिक्शा की बैटरी खराब है,जिसे बदलवाने के लिए वह काफी परेशान है. इसके लिए उसने बैंक से लोन लेने की बात बैंक कर्मचारियों से की. बैंक कर्मचारियों ने उससे लोन लेने के लिए आईटीआर मांगा. पचास हजार के लोन के लिए वह आईटीआर दाखिल करने के लिए जब जन सेवा केंद्र गया तो वहां उसे अलग ही कहानी पता चली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जनसेवा केंद्र संचालक ने जब उसका आईटीआर भरने के लिए आवेदन किया तो उसका आईटीआर भर नहीं रहा था. जिसके बाद उसने गहराई से देखा तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई. क्योंकि अमन कुमार राठौर के नाम से लगभग 5 करोड़ 67 लाख का 2 माह का टर्नओवर उसके आईटीआर में दर्ज था.
ई-रिक्शा चालक के नाम दर्ज है करोड़ों की कंपनी
यही नहीं दिल्ली में राठौर ट्रेडर्स के नाम से फर्म रजिस्टर्ड है. जो कॉपर वायर व स्क्रैप का कारोबार करता है. इस कारोबार का रजिस्ट्रेशन अमन कुमार राठौर के नाम पर है और उसका आधार व पैन कार्ड इस कम्पनी के नाम से दर्ज है. अमन कुमार राठौर यह देखकर हैरान और परेशान रह गया. अमन कुमार के मुताबिक साल भर पहले कस्बे का ही रहने वाला एक युवक संदीप कुमार उसे मिला. रोजगार दिलाने के लिए कहकर उसका आधार और पैन कार्ड करीब एक साल पहले लिया था. इस बात को वह भूल चुका था कि किसी ने उससे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिए है. लेकिन अब जब उसने अपने नाम पर इतना बड़ा कारोबार देखा तब से वो परेशान है. पीड़ित युवक का कहना है कि लोगों ने उसे दिल्ली जाकर इस मामले की शिकायत करने को कहा है. इसके लिए वो जल्द ही दिल्ली में जाकर शिकायत दर्ज कराएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT