बरेली: चाऊमीन का ठेला लगाने वाले ने धोखे से शराब में पानी की जगह केमिकल डालकर पिया, मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली (Barelly news) के मीरगंज थाने के पास चाऊमीन का ठेला लगाने वाले दो युवकों ने अपने साथी के साथ शराब पीने के दौरान केमिकल को पानी समझ शराब में मिला लिया. धोखे से शराब में केमिकल मिलाकर पीने से युवकों की हालत बिगड़ने लगी. जिससे बाद एक की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई. दो को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक की हालात नाजुक बनी है.

थाना मीरगंज के मालीपुरा में रहने वाले भूपकिशोर और उसका चचेरा भाई रामेन्द्र थाने के पास फ़ास्ट फूड का ठेला लगाते हैं. बताया जा रहा है कि डेयरी में दूध को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. यह वही केमिकल था जो फ्रीज में रखा हुआ था.

युवक ने पानी की बोतल के धोखे में इस केमिकल को निकाल लिया और शराब में मिला लिया. यह घटना रात करीब आठ बजे के आसपास की है. उसी समय उनके पास उनका रिश्तेदार वेदराम भी आया था. वेदराम ने बताया उन लोगों ने शराब मंगाई. इस दौरान ठंडा पानी लेने के लिए रामेंद्र गुर्जर डेरी के फ्रीज से पानी की बोतल के धोखे में केमिकल की बोतल ले आया. जिससे तीनों की हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में ले जाया गया. जिसमें उपचार के दौरान रामेंद्र की मौत हो गई. वेदराम और भूपकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये है पूरी घटना थाना क्षेत्र मीरगंज के मोहल्ला मलीपुरा के रहने वाले रामेंद्र चाऊमीन का ठेला लगाता था. ठेले के बगल में ही धर्मेंद्र यादव का डेरी बिजनेस है. चाऊमीन के संचालक के पास उनके दो सहयोगी आए हुए थे. उन्होंने शराब पीने के लिए अपने पड़ोसी डेरी वाले से पानी मांगा था. धोखे से पानी की बोतल की जगह केमिकल की बोतल लेकर आने और शराब में उसे मिलाने से हादसा हुआ.

शराब की गंध में दब गई केमिकल की महक

युवक ने केमिकल को शराब में मिला दिया. शराब की गंध में केमिकल की महक दब गई. शराब के कड़वापन में केमिकल का टेस्ट भी पता नहीं चल पाया.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

बांदा: शराब के नशे में धुत युवती ने राहगीरों पर चलाया ईंट-पत्थर, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT