पति अपनी ही पत्नी को तमंचा दिखाकर मांगता है रंगदारी, महिला की आपबीती से पुलिस भी सन्न
Banda News: क्या कोई पति, अपनी ही पत्नी से रंगदारी मांग सकता है? आप शायद ना कहे, लेकिन यूपी के बांदा से एक ऐसा मामला…
ADVERTISEMENT
Banda News: क्या कोई पति, अपनी ही पत्नी से रंगदारी मांग सकता है? आप शायद ना कहे, लेकिन यूपी के बांदा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को सकते में डाल दिया है. दरअसल यहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति के किसी दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध हैं. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और वीडियो कॉल कर तमंचा दिखाकर उससे रंगदारी मांगता है. पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति अपनी पत्नी से ही मांगता है रंगदारी
दरअसल ये पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध है. महिला के मुताबिक, पति ने बगैर तलाक दिए दूसरी महिला से शादी भी कर ली है.
पत्नी का आरोप है कि पति वीडियो कॉल में अवैध तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है और उससे 3 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगता है. महिला ने पुलिस को बताया है कि वह पति की ऐसी हरकतों से बहुत डरी हुई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे उसके पति से जान का खतरा है. महिला ने पति के खिलाफ थाना में शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर चिल्ला थाना के एसओ प्रभुनाथ सिंह ने बताया, “एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. उसने बताया कि उसका पति व्हाट्सएप के जरिये वीडियो कॉल करके पैसो की डिमांड करता है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. साक्ष्य जमा किए जा रहे हैं. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. महिला के पति कुछ समय पहले एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. लड़की को बरामद किया था. लड़की बालिग थी. बाद में पता चला कि वह गर्भवती भी है. उसका पति संभवतः उसे रखे हुए है. मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT