बांदा: चोरी के बाद व्यापारी की चाकू गोदकर हत्या का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के बांदा में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक व्यपारी की हत्या कर दी थी. बांदा (Banda News) के…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक व्यपारी की हत्या कर दी थी. बांदा (Banda News) के बबेरू कस्बे में पिछले दिनों मोबइल चोरी करने के बाद चोर ने व्यपारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस ने बबेरू थाना पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
वहीं रविवार को पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल की गयी चाकू को भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल, पकड़ा गया शातिर चोर 18 सितंबर की रात बबेरू कस्बे के गायत्री नगर के एक घर में चोरी करने गया था. जहां मकान मालिक जितेंद्र कुछ आवाज सुनते ही जग गया. चोर घर में किसी की आहट सुनते ही भागने लगा. जिससे मकान मालिक जितेंद्र मोबाइल चोर के पीछे दौड़ा, जिसमें कस्बे के तिंदवारी रोड नहर पटरी पर चोर ने जितेंद्र गुप्ता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया. उसके बाद हत्या आरोपी के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा के पुलिस अधिक्षक अभिनन्दन ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की.
वहीं इस घटना पर बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बीते दिन एक चोर ने चोरी करने के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और फोन भी बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और झटका, गाजीपुर में बने होटल की 20 से 25 दुकानें हुईं कुर्क
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT