बांदा: नशे की हालत में युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार को लगी गोली, दो की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों ने नशे की हालत में गोलीबारी करके एक परिवार के दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या कर दी. जबकि इस घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी.

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेर्राव गांव के अमरइया पुरवा में विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाइसेंसी असलहे से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे एक परिवार के छोटेलाल यादव (55) और उसके चचेरे भाई शारदा (45) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि इसी परिवार के करन (25) व अवधेश (22) गोली लगने से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. मिश्रा ने बताया कि घायल करन और अवधेश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.एएसपी ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हापुड़: गिड़गिड़ाता रहा परिवार पर डॉक्टरों ने नहीं सुनी, महिला की सड़क पर ही हो गई डिलीवरी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT