बलिया: छात्र को स्कूल के कमरे में बंद करने के मामले में प्रधानध्यापिका निलंबित

अनिल अकेला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बलिया जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र को कमरे में बंद कर विद्यालय कर्मियों के घर चले जाने के मामले में प्रधानध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है और पांच अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनकी अग्रिम वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने जिले के बेरूआरबारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर-1 में पहली कक्षा में पढ़ने वाले आदित्य नामक छात्र को कक्षा में बंद कर विद्यालय कर्मियों के घर चले जाने के मामले में प्रधान अध्यापिका उर्मिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकों-अफरोज आरा, प्रियंका यादव, शांति गोंड, मीरा देवी व सुरेन्द्र नाथ सिंह की अग्रिम वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्र को मामले की जांच सौंपी थी. मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में प्रधान अध्यापिका व पांच शिक्षकों को लापरवाही का जिम्मेदार पाया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, घटना गत बृहस्पतिवार को हुई जब संबंधित छात्र स्कूल के कमरे में रह गया और कर्मचारी कमरा बंद कर घर चले गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बलिया: पत्नी से हुआ था विवाद, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की ‘आत्महत्या’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT