मोबाइल खरीदो और ले जाओ 1 Kg टमाटर, ऑफर के बाद बागपत में दुकान पर लगी ग्राहकों की भीड़

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Baghpat News: “बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई’ ये गाना आपने कभी ना कभी सुना ही होगा. आज टमाटर के दाम को देखकर लग रहा है कि महंगाई सच मुच डंक मार रही है. टमाटर के लगातार बढ़ रहे दामों ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. आम लोगों के बजट को भी टमाटर के बढ़ते दामों ने बिगाड़ कर रख दिया है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां इन दिनों एक मोबाइल फोन विक्रेता जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल यहां मोबाइल शोरूम मालिक ग्राहकों को एक ऐसा ऑफर दे रहा है, जिसे जान हर कोई चौंक रहा है. 

मोबाइल खरीदो और एक किलो टमाटर ले जाओ

बता दें कि बागपत के एक गांव में उपेंद्र नाम के शख्स की मोबाइल बेचने की दुकान है. मगर बढ़ती महंगाई के कारण दुकान में ग्राहकों का टोटा लगा हुआ है. इसे देखते हुए दुकान मालिक उपेंद्र ने एक अनूठा ऑफर रख दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उमेंद्र ने ‘एक मोबाइल की खरीद पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने’ का ऑफर चालू कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उपेंद्र के मुताबिक, इस ऑफर के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है. ग्राहकों का कहना है कि ये ऑफर शानदार है, क्योंकि इस बहाने से मोबाइल भी खरीदा जा रहा है और घर में 1 किलो टमाटर भी जा रहा है. उपेंद्र के इस अनोखे ऑफर की क्षेत्र में काफी चर्चाएं की जा रही हैं. 

दुकान मालिक उपेंद्र कुमार का कहना है कि हमारी मोबाइल की दुकान  है. हम एक मोबाइल खरीदने पर एक किलो टमाटर दे रहे हैं. एक किलो टमाटर घर पर नहीं जा पा रहा है. हमने ये सोचा की इस बहाने ग्राहक को फोन भी मिल जाएगा और उनके घर पर एक किलो टमाटर भी मिल जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT