पहले 3 पतियों को छोड़ा, अब चौथे पति को दगा देकर पत्नी 5वें प्रेमी के साथ हुई फरार, गजब मामला
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शख्स अपने 3 बच्चों को लेकर इस समय पुलिस थानों के चक्कर काट रहा है और इंसाफ…
ADVERTISEMENT
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शख्स अपने 3 बच्चों को लेकर इस समय पुलिस थानों के चक्कर काट रहा है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है. दरअसल इस शख्स की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान है. शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी अपने पांचवे प्रेमी के साथ भाग गई है.
पीड़ित पति के मुताबिक, उसकी पत्नी ने पहले 3 शादियां की. फिर उसने अपने तीनों पतियों को छोड़ दिया. फिर उसने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ चौथी शादी कर ली. इस शादी से उसे 3 बच्चे हुए. पति का कहना है कि 9 साल साथ रहने के बाद अब फिर वह अपने पांचवे प्रेमी के साथ भाग गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला आजमगढ़ अहरौला थाना अंतर्गत चकब्राभानी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाला अनिल राजभर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए चंडीगढ़ में काम करता था. वहां उसकी मुलाकात रीना नाम की युवती से हुई थी. मुलाकात,धीरे-धीरे प्यार में बदली और मामला आगे बढ़ा. पीड़ित पति के मुताबिक, रीना उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
9 साल से साथ रह रहे थे दोनों
मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल राजभर शादी करने के बाद पत्नी रीना को लेकर अपने गांव आ गया. 9 साल साथ रहने के दौरान उसके 3 बच्चे हुए. पीड़ित पति के मुताबिक, जिंदगी सही चल रही थी और परिवार में सब सही था. मगर अब जो उसके साथ होने वाला था, शायद ही अनिल ने कभी सपने में वो सोचा होगा.
अब पीड़ित पति अनिल का कहना है कि उसकी पत्नी रीना लोगों को झांसा देकर शादी करती है और फिर कुछ साल रहने के बाद वह फरार हो जाती है. पति के मुताबिक, उसके चक्कर में आकर ना जाने कितने युवकों की जिंदगी बर्बाद हो गई है.
ADVERTISEMENT
अब पांचवे प्रेमी के साथ भाग गई
पीड़ित पति के मुताबिक, अब उसकी पत्नी पांचवे प्रेमी के साथ भाग गई है. इससे पहले भी उसने जो तीन शादियां की थी, उसमें भी उसने अपने पतियों को 1,2 या 3 सालों में छोड़ दिया था. फिर उसने मुझे अपने प्यार में फंसाया और शादी कर ली. मेरे साथ 9 साल रहने के बाद और 3 बच्चे होने के बाद अब वह फिर अपने पांचवे प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जबकि तीनों छोटे बच्चों को यही छोड़ गई है.
पीड़ित पति ने बताया, पत्नी किसी शख्स से फोन पर बात करती थी. एक दिन जब इसके बारे में पत्नी से पूछा तो उसने बात इधर-उधर कर दी. मगर वह 3 जुलाई की रात करीब 8 बजे अपने पांचवे प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मगर पुलिस भी उसकी पत्नी को अभी तक खोज नहीं पाई है.
ADVERTISEMENT
क्या बनाने जा रही है नई पहचान?
दरअसल भागने से पहले युवती अपने सारे पहचान दस्तावेज घर छोड़ गई है. पति को शक है कि जैसे इससे पहले अपनी नई-नई पहचान बनाते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाया था. ठीक वैसे ही इस बार भी वह एक नई पहचान बनाने जा रही है. अपनी नई पहचान से ही वह अपने पांचवे प्रेमी के साथ फरार हुई है. फिलहाल ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT