धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर पड़ा अतीक की हत्या का असर, बागेश्वर बाबा ने वीडियो जारी कर ये कहा

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में हुए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर है. पूरे सूबे में धारा-144 लागू कर दी गई है. प्रशासन और पुलिस अधिकारी हर जिले और हर क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. अतीक-अशरफ की हत्या का असर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कानपुर देहात में होने वाली हनुमंतकथा पर भी पड़ा है.

बता दें कि डीएम नेहा जैन ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. मगर इसी बीच कार्यक्रम के आयोजकों का भी वीडियो सामने आया था और उन्होंने डीएम के आदेश को फर्जी बताया था.  इसी को लेकर अब डीएम नेहा जैन और धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए अपनी बात रखी है.

धीरेंद्र शास्त्री ने ये कहा

दरअसल डीएम नेहा जैन ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. मगर आयोजकों की तरफ से एक वीडियो वायरल किया गया था जिसमें इस आदेश को फर्जी बताया गया था. इसको लेकर अब धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अभी जो हालात यूपी में हुए हैं, उसे देखते हुए कथा को आगमी समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि यूपी में धारा-144 लागू है. ऐसे में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के बीच होने वाली कथा अभी के लिए स्थगित कर दी गई है. सही समय आने पर कथा का आयोजन किया जाएगा.

डीएम ने ये कहा

डीएम नेहा जैन ने कहा कि कानपुर देहात में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक श्री बागेश्वर धाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. मगर प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. किसी भी वीडियो और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दे.

ADVERTISEMENT

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवली तहसील के मैथा क्षेत्र के पवन तनय आश्रम में 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाना था. कथा करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले थे. इस कार्यक्रम की तैयारियां 15 से 20 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन से भी आयोजकों को अनुमति मिल गई थी.

अतीक-अशरफ की हत्या से बदले हालात

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर थी. इसी बीच शनिवार रात को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में धारा-144 लागू कर दिया गया और पुलिस अलर्ट पर आ गई.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT