AMU में छात्रों के बीच चले लात-घूसे, तमंचा भी लहराया, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीते दिनों छात्रों द्वारा कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था. अब इस पिटाई का वीडियो में सामने आ गया है. इस वीडियो में एक छात्र तमंचा लोड करते हुए भी दिखाई दे रहा है. छात्रों के बीच यह झड़प कश्मीरी छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के मेल गेट पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई थी. वहीं, अब कश्मीरी छात्र उक्त छात्रों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

कश्मीरी छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से उसके साथ मारपीट की शिकायत की है. वहीं अब इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें तमंचा हाथ में लहराते हुए देखा जा सकता है.

वहीं कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के बीच झड़प पर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि अलीगढ़ में पूर्ण शांति है. इस प्रकरण में कोई भी तहरीर और घायल होने की जानकारी नहीं दी गई है. विश्वविद्यालय ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए स्थिति को संभाल लिया है. वह इस मामले की कार्रवाई कर रही है. वही जानकारी के मुताबिक एक कश्मीरी छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से उसके साथ मारपीट की शिकायत की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कश्मीरी छात्रों के मुताबिक 24-25 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एम. एम. हॉल में टेनिस खेलने को लेकर विवाद हुआ था.  कश्मीरी छात्रों का कहना है वो पढ़ाई कर रहे थे और टेनिस खेलने वाले छात्र शोरगुल कर रहे थे. आरोप है कि मना करने पर कश्मीरी छात्र को दूसरे छात्रों के समूह ने मारा-पीटा. रविवार को शाम चार बजे कश्मीरी छात्रों का समूह शताब्दी गेट पर आ गया और गेट बंद कर दिया. इसकी जानकारी लगते ही प्रॉक्टर भी पहुंच गए. उनकी मौजूदगी में कश्मीरी और गाजीपुर के छात्रों के बीच नोकझोंक के साथ झड़प भी हो गई.

यूपी: BJP के लिए रिकॉर्ड वाला तो BSP-कांग्रेस के लिए झटके और सपा की वापसी का साल रहा 2022

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT