अमरोहा: यहां कुत्ते ही हो गए आदमखोर, महिला को बनाया अपना शिकार, नोच-नोच कर ले ली जान

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha News) जनपद के हसनपुर इलाके में जंगली कुत्तों ने नोच-नोच कर एक महिला की जान ले ली. जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

दरअसल, ये सनसनीखेज घटना 29 जून यानी आज सुबह उस समय हुई जब हसनपुर इलाके के दीपपुर गांव की कुछ महिलाओं पर जंगली कुत्तों ने हमला बोल दिया. जंगली कुत्तों द्वारा किए गए हमले के दौरान ज्यादातर महिलाएं तो अपने आप को बचाते हुए गांव की तरफ भाग आईं. मगर राजवती नामक महिला कुत्तों के जानलेवा हमले से खुद को बचा नहीं पाई और जंगली कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोच डाला. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आदमखोर कुत्ते जंगल मे जाकर छिप गए थे.

ग्रामीण महिला का शव गांव में लाया गया और फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला. गुस्साए ग्रामीणों ने महिला का शव हसनपुर रोड पर रखकर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जाम की सूचना पर थाना पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिलाने का वादा भी किया.

ग्रामीणों के अनुसार, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों पर कुत्तों के द्वारा हमले हो चुके हैं और एक साल पहले एक बच्चे को भी आदमखोर कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया था.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएअमरोहा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले पिता को कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT