63 साल की महिला ने 55 साल के शख्स को दे दिया दिल, अब घर में ये कांड कर भाग गए दोनों

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

Amroha
Amroha
social share
google news

Amroha News: सच में प्यार की कोई उम्र नहीं होती और जब ये होता है, तो कभी भी हो जाता है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 63 साल की महिला अपने 55 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला की 3 बेटियां हैं. मगर अब महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.

महिला की बेटियों का कहना है कि उनकी मां ने प्रेमी के साथ जाने से पहले सारी संपत्ति भी बेच दी और फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई. अब बेटियों ने प्रशासन से जमीन का दाखिला खारिज ना करने की गुहार लगाई है. ये अजीब प्रेम कहानी फिलहाल क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.

3 बच्चों की मां 63 वर्षिय महिला प्रेमी के साथ भागी

ये पूरा मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव खुशहालपुर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले तेजराम सिंह अपनी 63 वर्षीय पत्नी भगवतिया के साथ गांव में रहते थे. इन दोनों की 3 बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो गई है. करीब 8 साल पहले तेजराम की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद सारी संपत्ति की मालिक तेजराम की पत्नी भगवतिया बन गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महिला की बेटियों का आरोप है कि उनकी मां दूसरे गांव के शख्स के साथ फरार हो गई हैं. बेटियों का कहना है कि मां अपने 55 साल के प्रेमी के साथ भाग गई है और उसने गांव के ही एक शख्स को सारी संपत्ति बेच दी है.

बेटियों ने की प्रशासन से ये अपील

बता दें कि अब महिला की बेटी, केला, माया और श्रीवती ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन से दाखिला खारिज करने की गुहार लगाई है. इन तीनों का कहना है कि यह जमीन उनके दादा लाई थी. ऐसे में इस जमीन पर उनकी मां का हक नहीं बनता. तीनों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि ये जमीन उन तीनों के नाम होनी चाहिए. फिलहाल ये अजीब मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT