‘अंकल, मम्मी को बचा लो’, कई किलोमीटर दौड़ते हुए थाने पहुंचा मासूम, पूरी बात सुन पुलिस भी चौंकी
Agra News: अंकल मेरी मम्मी को बचा लो… पुलिस थाने में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने एक बच्चे के मुंह से ये शब्द सुने सभी सन्न…
ADVERTISEMENT
Agra News: अंकल मेरी मम्मी को बचा लो… पुलिस थाने में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने एक बच्चे के मुंह से ये शब्द सुने सभी सन्न रह गए. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है? बच्चा नंगे पैर दौड़ते-दौड़ते पुलिस थाने आया और सिर्फ यही कहा कि अंकल, मेरी मम्मी को बचा लो. फिर जो कहानी निकल कर आई, उसे सुन हर कोई सकते में आ गया.
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां अपनी मां को बचाने के लिए एक बच्चा नंगे पैर ही थाने तक दौड़ आया. 12 साल के बच्चे ने अपनी मां को बचाने के लिए 3 किलोमीटर तक की दौड़ लगाई और थाने आ पहुंचा. थाने आकर उसने पुलिसकर्मियों से कहा, अंकल मेरी मम्मी को बचा लो. पापा शराब पीकर उनको बेल्टों से मार रहे हैं औऱ वह कुछ नहीं कर रही हैं. बच्चे की बात सुनकर पहले तो पुलिस ने मासूम को कुर्सी पर बैठाया और फिर उसे पीने के लिए पानी दिया. फिर पुलिस मासूम के साथ बच्चे के घर गई.
‘पापा हर रोज शराब पीकर घर आते हैं और मम्मी को मारते हैं’
दरअसल ये पूरा मामला आगरा से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 12 साल का बच्चा किशन तीन किलोमीटर दौड़ लगाकर बासोनी थाने पहुंचा. मासूम थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से बोला, अंकल, मेरी मम्मी को बचा लो. पापा शराब पीकर मम्मी को बेल्ट से पीट रहे हैं. मम्मी कुछ नहीं कर पा रही. बच्चे ने कहा कि पापा मम्मी से मारपीट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किशन की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी द्रवित हो गए. बच्चे को थाने में कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाया. फिर पुलिसकर्मियों ने तसल्ली से मासूम की पूरी बात सुनी. पुलिस के पूछने पर बच्चे ने बताया कि पापा रोजाना शराब पीकर घर आते हैं और हंगामा करते हैं. मम्मी को मारते पीटते हैं.
पुलिस हरकत में आई
बच्चे से शिकायत सुनकर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मासूम को अपने साथ गाड़ी में बैठाया और बच्चे को लेकर मासूम के घर पर पहुंच गई. बच्चे किशन की मां सीमा ने पुलिस को बताया कि उसका पति हरिओम रोज शराब पीता है. वह हर दिन शराब पीकर घर आता है और हंगामा करता है. पत्नी ने बताया कि पति हरिओम मेरे साथ और बच्चों के साथ मारपीट करता है और घर में तोड़फोड़ भी करता है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार भी पति हरिओम अपनी पत्नी को पीट रहा था. मगर इस बार बच्चे से ये नहीं देखा गया और वह पुलिस के पास दौड़ता हुआ पहुंच गया. हरिओम की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि परिजनों द्वारा सुलह करवाए जाने पर पुलिस ने चेतावनी देकर हरिओम को छोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने हरिओम को सख्त हिदायत दी कि वह भविष्य में दोबारा पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट ना करें, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT