मुरादाबाद कमिश्नर के लिए मुस्लिम उलेमाओं ने मांगी दुआ, पर क्यों? रोचक है इसकी वजह

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के लिए मुस्लिम उलेमाओं और आम जनता ने मिलकर दुआ मांगी. दरअसल, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का फरवरी में कार्यकाल पूरा हो रहा है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर के रूप में आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल और बढ़ सके इसके इसके लिए उलेमाओं और आम लोगों ने दुआ की है. साथ ही मुरादाबाद कमिश्नर का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सरकार से भी अपील की है.

रामपुर के लोगों ने कहा कि आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया जाए. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने रामपुर की जनता के लिए बहुत सेवाएं दी हैं, जिसको रामपुर की जनता भुला नहीं पा रही है.

आपको बता दें कि मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह रामपुर के डीएम भी रहे हैं. अब मौजूदा समय में कमिश्नर मुरादाबाद हैं. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का 13 फरवरी को कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं, अब रामपुर के उलेमाओं और आम जनता ने सरकार से उनका कार्यकाल बढ़ाने की अपील के साथ-साथ दुआ भी मांगी है.

इस विषय पर मौलाना शाह खालिद ने बताया, “हम सब लोगों ने एक जगह जमा होकर दुआ की है. काफी मुसलमान भाई जमा हुए और दुआ की गई. कमिश्नर साहब की रामपुर के अंदर बेपनाह खिदमात है. उन्होंने जो खिदमाते की हैं, इंसानियत के नाते की हैं. जब कोरोना काल था, उस वक्त हर शख्स अपनी जान बचा रहा था और वह सड़कों के ऊपर अकेले घूम रहे थे. उनकी बेपनाह खिदमात है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “लिहाजा उनकी खिदमात को देखते हुए दुआएं की गई हैं कि अल्लाह उन्हें इसका अजर अता फरमाए और उनको तरक्की अता फरमाए ताकि वह शहर की और तरक्की करें. कमिश्नर साहब शहर से बेपनाह मोहब्बत कर रहे हैं. रामपुर की रजा लाइब्रेरी को सजा रहे हैं. शहर को सजा रहे हैं. शहर के लोगों के लिए तरक्की के रास्ते बता रहे हैं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT