लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज रंगदारी मामला : विवेक सर पर भड़क गए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र, लगाए ये आरोप

आनंद राज

UP News: प्रयागराज में पिछले दिनों कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. कुछ लोग कोचिंग सेंटर में आए और अभ्यर्थियों के सामने ही रंगदारी मांगने लगे.

ADVERTISEMENT

social share

UP News: प्रयागराज में पिछले दिनों कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. कुछ लोग कोचिंग सेंटर में आए और अभ्यर्थियों के सामने ही रंगदारी मांगने लगे. इस दौरान आरोपियों ने काफी बदतमीजी भी की. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर के संचालक और शिक्षक विवेक कुमार ने कुछ नामजद आरोरियों समेत 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं इस मामले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र नेताओं का भी नाम सामने आया था. वहीं छात्र नेताओं ने यूपी तक से बात करते हुए अपना पक्ष भी रखा है.