UP Tak पहुंचा शाइस्ता के मायके वाले घर, पता चली खुफिया डायरी की कहानी, जिसमें दफ्न हैं राज

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल शूटआउट केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी बीच प्रयागराज के चकिया में स्थित कसारी-मसारी इलाके में अतीक और शाइस्ता के घर के ठीक सामने अतीक का ससुराल यानी शाइस्ता का मायका है. ये घर शाइस्ता के पिता हारून का घर है. असद और अतीक की मौत के बाद अतीक के ससुराल में सन्नाटा पसरा है. शाइस्ता के पिता हारून का घर वीरान हो गया है. पूरा परिवार अचानक घर छोड़ फरार हो गया है.

घर के सभी लोग अपना सब कुछ छोड़ कर भागे

यूपीतक की टीम शाइस्ता के पिता के घर गई. ये घर अतीक-शाइस्ता के घर के ठीक सामने है. ये घर पिछले कुछ दिनों से वीरान हो गया है. कुछ समय पहले ही शाइस्ता के पिता हारून अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़ कर चले गए.

घर को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार अचानक घर छोड़ कर गया है. जब से हारून और उनका परिवार घर छोड़कर गया है, तब से उनके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. वह कहां गए और अभी कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. परिवार घर छोड़कर इतनी तेजी से भागा है कि घर के दरवाजे तक खुले हुए हैं. घर का सामान बिखरा पड़ा है. यहां तक की कमरों की लाइट और पंखें तक चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन जानू’ के लिए शाइस्ता ने शूटर्स को बांटे थे 1.20 करोड़ रुपये! दिया था ये पैगाम

पुलिस को घर से मिले ये अहम सबूत

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले पुलिस ने शाइस्ता के पिता के घर में रेड मारी थी. इस दौरान पुलिस को कई सबूत मिले. यहां पुलिस को एक डायरी मिली. इसमें शाइस्ता और अतीक से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों के नाम और नंबर लिखे हुए हैं.

इसके साथ ही पुलिस को उस डायरी के जरिए अतीक के 5 राज्यों में फैले कनेक्शन और हवाला कारोबार के बारे में भी जानकारी मिली है. इस डायरी के जरिए पुलिस को अतीक के कई गुर्गों और करीबी लोगों के बारे में भी पता चला है.

ADVERTISEMENT

पुरानी एल्बम पर भी पड़ी पुलिस की नजर

मिली जानकारी के मुताबिक, रेड के दौरान पुलिस को शाइस्ता के पिता के घर से कुछ पुरानी एल्बम भी मिली हैं. इसके जरिए भी पुलिस अतीक के करीबियों की पहचान कर रही है और उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस को शक है कि हो सकता है कि शाइस्ता अतीक के किसी करीबी की मदद से छिपी हुई हो. पुलिस को उन लोगों पर भी शक है जो लोग अतीक और शाइस्ता के पुराने वफादार रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली के नाम से पोस्टर वायरल- मां के एनकाउंटर का डर और BJP-सपा का विरोध करने की अपील

सीपीयू की हार्ड डिस्क भी पुलिस ले गई

मिली जानकारी के मुताबिक, घर में रखे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को भी पुलिस अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेड के दौरान हार्ड डिस्क जब्त कर ली है. माना जा रहा है कि हार्ड डिस्क में काफी अहम सुराग पुलिस को मिल सकते हैं. शाइस्ता के पिता के परिवार ने इतनी तेजी के साथ घर छोड़ा है कि कई संदूक और सूटकेस भी अभी तक खुले हुए हैं. घर के सेफ भी खुले हुए हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर शाइस्ता के मायके का परिवार अचानक कहां गायब हो गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT