इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का अनूठा विरोध…छात्रों ने गेट पर किया कलश स्थापना

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. फीस वृद्धि पर छात्र अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं. कुछ छात्रों ने अपने सिर के बाल का मुंडन कराकर विरोध दर्ज कर रहे तो कहीं सैकड़ों की संख्या छात्र में टार्च जलाकर जुलूस निकालकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन के बीच नवरात्रि की पूजा करना नहीं भूले हैं और पूजा के माध्यम से भी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

अपना दल (एस) के छात्र संगठन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय गेट पर ही कलश स्थापना कर पूजा पाठ शुरू कर दिया. छात्र संगठन हर दिन पूजा करने के बाद गेट पर ही धरना देने लगता है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आर्ट फैकेल्टी में इन दिनों फीस वृद्धि के विरोध में का कई छात्र संगठनों का जारी है. फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संगठनों का 22वां दिन है. फीस वृद्धि के विरोध में कैंपस में कुछ ना कुछ अलग हो रहा है. वहीं एक अनूठा विरोध इलाहाबाद विश्वविद्यालय आर्ट फैकल्टी के गेट नंबर 3 पर भी नजर आ रहा है. जहां एक ओर शारदीय नवरात्रि की धूम है तो वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र विरोध प्रदर्शन के बीच भी नवरात्रि की पूजा करना नहीं भूल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे फीस वृद्धि के विरोध में हर छात्र संगठन को किसी न किसी नेता यह समाज सेवी या वकीलों का समर्थन मिल रहा है. फिर भी छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. प्रर्दशनकारी छात्रों के आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन सुध भी नहीं ले रहा है.

विश्वविद्यालय गेट नंबर 3 अपना दल एस छात्र संघ फीस वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे छात्र नवरात्रि की पूजा भी कर रहे हैं. अपना दल छात्र मंच के राष्ट्रीय सचिव संदीप वर्मा प्राक्टर ने बताया हम लोग अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि वापस नहीं ले लेता. क्योंकि हम लोग धरने पर बैठे हुए हैं पूजा अपने घर पर नहीं कर सकते इसलिए नवरात्रि के अवसर पर हम लोग ने कलश की स्थापना धरना स्थल के पास ही कर लिया. हर दिन सुबह पूजा आरती के बाद फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर देते हैं.

अयोध्या को मिला लता चौक, तस्वीरों में देखें 40 फीट ऊंची वीणा के मनमोहक दृश्य

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT