प्रयागराज घूमने जाएं तो ये 4 स्ट्रीट फूड जरूर आजमाएं, इन जगहों को न करें मिस

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज एक महत्वपूर्ण पिलग्रीम और धार्मिक स्थल है जो गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है. दुनिया भर से तीर्थयात्री यहां घूमने आते हैं. प्रयागराज उन स्थलों में से एक है जहां कुंभ मेला का आयोजन होता है. प्रयागराज में कई महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जहां आप घूम सकते हैं. हम आपको प्रयागराज के टॉप 3 पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहे हैं.

त्रिवेणी संगम

गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम की यात्रा के बिना प्रयागराज की कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती है. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती हैं. आप संगं में स्नान भी कर सकते हैं. कुम्भ मेला का यहीं आयोजन होता है.

इलाहाबाद किला

इलाहाबाद किला एक ऐतिहासिक किला है, जिसे 16वीं शताब्दी में मुगल सम्राट अकबर ने बनवाया था. यह किला प्रयागराज के बीचोबीच स्थित है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आनंद भवन

यह भवन नेहरू परिवार का पूर्व निवास था और अब यह एक संग्रहालय है. आनंद भवन को मोतीलाल नेहरू ने 1930 में बनवाया था. यह भवन 27 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कई ऐतिहासिक वस्तुएं रखी गई हैं. आनंद भवन में नेहरू परिवार के कई सदस्यों ने जन्म लिया है, जिनमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शामिल हैं. आनंद भवन आज भी भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण स्थल है. प्रयागराज में आने वाले लोग यहां जरूर घूमने जाते हैं.

प्रयागराज के ये 4 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं

1.कचौरी

कचौरी एक प्रकार का स्नैक है जो मैदे से बनता है और इसमें आलू, प्याज और मसाले भरे होते हैं. कचौरी को गरम तेल में तला जाता है और फिर दही और चटनी के साथ परोसा जाता है. पांडा बाजार में कचौरी घरीवाला की दुकान है, जहां विभिन्न प्रकार की कचौरी और चाट उपलब्ध है. यहां पर मसालेदार कचौरी और आलू की चाट प्रसिद्ध हैं.

ADVERTISEMENT

2. बेलग्रेड पाव भाजी

यह एक प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड जो प्रयागराज में पाण्डा बाजार में मिलता है. यहां पर बेलग्रेड पाव भाजी का विशेष प्रसाद बनता है जिसमें भाजी, पाव, प्याज की रिंग्स और चटनी शामिल होती है.

3. आलू टिक्की चाट

प्रयागराज का एक और प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है आलू टिक्की चाट. इसमें आलू के टिक्के को विभिन्न मसालों, चटनियों, दही और फ्रिट्स के साथ परोसा जाता है.

ADVERTISEMENT

4. गुलाब जामुन

प्रयागराज के स्ट्रीट फूड के स्वाद का आनंद लेने के बाद आप गुलाब जामुन खा सकते हैं. यह खोये की बनी गोल गोल मिठाईयां गुलाब जल से भिगोकर तैयार की जाती हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT