प्रयागराज: शव के साथ 5 दिन तक घर में बंद होकर गंगाजल पीता रहा परिवार, सामने आई ये सच्चाई
प्रयागराज (Prayagraj news) के करछना के डीहा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव का एक परिवार अपनी बेटी के शव…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज (Prayagraj news) के करछना के डीहा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव का एक परिवार अपनी बेटी के शव के साथ पिछले 5 दिनों से घर में रह रहा था. सबसे बड़ी बात ये है कि परिवार के सदस्य खाना-पीना छोड़ कर सिर्फ गंगाजल का ही सेवन कर रहे थे. इस बात की पड़ोसियों को तब भनक पड़ी जब घर से बदबू आने लगी.
इस बात की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस के दी. पुलिस भी जब मौके पर पहुंची तो घर का माहौल देखकर सन्न रह गई क्योंकि घर के अंदर एक शव रखा था जिससे दुर्गंध आ रही थी. परिवार के सदस्य शव के आसपास ही मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों का मेडिकल जांच करवा कर हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है.
पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका एक पल भी उस कमरे में रुक पाना मुश्किल था क्योंकि शव से बेहद तेज दुर्गंध आ रही थी. शव एक पीले और लाल कपड़े में लिपटा हुआ था. उसके आसपास कुछ अजीबोगरीब सामान भी रखे हुए थे. जिससे यह पता चल रहा था कि तंत्र मंत्र जैसी चीज घर में की जा रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिवार के लोग शव के पास से हटने के लिए तैयार नहीं थे. मौके पर पहुंची पुलिस के बहुत समझाने के बाद वहां से हटे हालांकि पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के लोगों की हालत देखकर एक डॉक्टर की टीम बुलाकर जांच करवाया उसके बाद इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है.
मृतक युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की युवती की मृत्यु कैसे हुई थी. फिलहाल पुलिस को भी यह लग रहा है इस घर में अंधविश्वास जैसी चीजें चल रही थीं.
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार
सभी 11 सदस्य बीमार, 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर
मामले में जब पुलिस ने पड़ोसियों से पूछा तो पड़ोसी ने बताया इस घर से लाइट लगभग एक हफ्ते से नहीं जल रही थी. कुछ महिलाएं घर से बाहर निकलती थीं उसके बाद घर में चली जाती थीं. फिर बाहर नहीं निकलती थीं. वहीं जब पुलिस ने परिवार से पूछा तो परिवार बोला कि कई दिनों से घर में खाना नहीं बना था. सभी लोग गंगा जल पीकर रह रहे थे.
ADVERTISEMENT
परिवार के मुखिया अभय राज को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य बीमार थे, लेकिन दवा कराने की बजाय सभी झाड़-फूंक में लगे थे. अभयराज के परिवार में उसकी एक नातिन 5 साल की बेहद गंभीर है, जिसे अस्पताल भिजवाया गया है. फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभय राज के परिवार में 11 सदस्य बीमार पड़े हैं. यह सब उसी घर में रहा करते थे. आस-पास मौजूद पड़ोसियों के मुताबिक परिवार को झाड़-फूंक पर ज्यादा भरोसा था. परिवार तकरीबन एक साल से किसी भी पड़ोसी से बातचीत भी नहीं कर रहा था.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: दो लड़कियों के प्यार की अनोखी कहानी! इश्क में एक ने बदलवा लिया अपना जेंडर, जानें
ADVERTISEMENT