प्रयागराज में बिजली के करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
प्रयागराज जिले के यमुनापार कोरांव थाना क्षेत्र के अमिलियापाल गाढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक बच्चे…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज जिले के यमुनापार कोरांव थाना क्षेत्र के अमिलियापाल गाढ़ा गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मेजा की क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे के आस पास दीपांशु (सात) बिजली के खंभे के पास खेल रहा था और खेलने के दौरान उसने बिजली के खंभे को पकड़ लिया जिसमें करंट था.
उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के क्रम में वहां पर मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गए जिससे बच्चे समेत तीनों की मृत्यु हो गई.
मृतकों में दीपांशु (सात) , चिंतामणि (35) और अशोक कुमार (27) शामिल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएप्रयागराज हिंसा आरोपी का मकान गिराने का मामला, HC में 44 पेज का काउंटर एफिडेविट दाखिल
ADVERTISEMENT