प्रयागराज: 15 और 16 अक्टूबर को PET 2022 के अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलाएगा रोडवेज

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2022 (PET 2022), 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाना बड़ी चुनौती है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की हैं. यूपी परिवहन निगम ने प्रयागराज क्षेत्र के 6 डिपो से 600 से अधिक बसों के संचालन का फैसला लिया है.

प्रयागराज क्षेत्र से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 अलग-अलग शहरों में परीक्षा देने के लिए जाएंगे, जिसके लिए सिविल लाइन डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को ले जाएंगी. वहीं लीडर रोड की बसें कानपुर रोड पर चलेंगी, जबकि जीरो रोड डिपो की बसें बांदा, चित्रकूट और मिर्जापुर की ओर जाएंगी.

वहीं प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ, अमेठी और वाराणसी जाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी. मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर और कौशांबी चलेंगी. प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर और अंबेडकरनगर की राह आसान करेंगी.

सबसे ज्यादा 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे, जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 तक अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे. इस तरह से कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी में 190256 अभ्यर्थी आएंगे.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सिविल लाइन बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थियों को बसों की समय-समय पर जानकारी दी जाएगी. किसी रूट पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर जरूरत के मुताबिक, उस रूट पर अतिरिक्त बसें भी संचालित की जाएंगी.

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT