प्रयागराज: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर हुई FIR
प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. सोशल…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
आरोपी युवक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी दी थी. युवक ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. आरोपी युवक अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर प्रयागराज के कौंधियारा थाने में दर्ज की गई है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295 A और 504 के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का दो फरवरी को प्रयागराज आने का कार्यक्रम था. दावा किया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले प्रयागराज से सटे हुए मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास कौंधियारा इलाके के रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने उनके आगमन को लेकर एक धमकी भरा वीडियो बनाया था.
वीडियो में आरोपी अजय ने धीरेंद्र शास्त्री को प्रयागराज पहुंचने पर पीटने की धमकी दी और कहा कि वह (धीरेंद्र शास्त्री) विज्ञान के दौर में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं. आरोपी अजय ने अपने बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है’, प्रयागराज में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लगे पोस्टर
ADVERTISEMENT