प्रयागराज: क्या मरीज को सच में चढ़ाया गया था मौसंबी का जूस? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू मरीज को कथित रूप से नकली प्लेटलेट्स (मौसंबी का जूस) चढ़ाए जाने के मामले में डीएम की ओर…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू मरीज को कथित रूप से नकली प्लेटलेट्स (मौसंबी का जूस) चढ़ाए जाने के मामले में डीएम की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू मरीज को असुरक्षित ढंग से रखे गए प्लेटलेट्स यानी पुअर्ली प्रिजर्व प्लेटलेट्स चढ़ाया गया था. वहीं, पीड़ित के घर वालों ने इस मामले में प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए फॉरेंसिक जांच की मांग की है.
डीएम (DM) की इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद एक बात साफ हो गई है कि मरीज को मौसंबी का जूस नहीं बल्कि प्लेटलेट्स ही चढ़ाया गया था. मगर उसे ठीक ढंग से प्रिजर्व नहीं किया गया था. गौरतलब है कि डेंगू मरीज प्रदीप कुमार पांडेय की मौत के बाद परिजनों ने मौसंबी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप लगाया था. परिजनों का आरोप था कि मौसंबी का जूस मिले प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद ही मरीज की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम संजय खत्री ने एसडीएम, सीओ और डिप्टी सीएमओ की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी. कमेटी ने बुधवार देर शाम अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.
UP News Hindi: वहीं डीएम के मुताबिक, आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की भी जांच कराई गई थी. इसके अलावा मृतक मरीज प्रदीप पांडेय के मामले की भी अलग से जांच कराई गई है. प्रारंभिक जांच में ग्लोबल हॉस्पिटल की लापरवाही भी सामने आई थी. इस मामले में सीएमओ (CMO) के निर्देश पर 20 अक्टूबर को ही अस्पताल को सील कर दिया गया था. इसके साथ ही मरीज के गलत उपचार के मामले में भी सीएमओ के स्तर पर अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है. ग्लोबल हॉस्पिटल को पीडीए ने नक्शा न पास कराए जाने पर नोटिस भी जारी कर दिया है और 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा है.
पीड़ित के परिवार वालों ने इस मामले में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. अभी तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रशासन पर उनको बचाए जाने और मामले को दबाए जाने का भी आरोप भी लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने ये भी कहा है कि डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद भी ठीक से कार्रवाई नहीं की गई और उनको अभी भी इंसाफ नहीं मिला.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: पैसे के लिए जीआरपी जवानों ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका! हुई मौत
ADVERTISEMENT