लारेब हाशमी के चापड़ से कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को बचाने वाले नंदन यादव ने बताई आंखो-देखी
प्रयागराज जिले में हलचल तब तेज हो गई जब यहां एक छात्र ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस घटना के चलते पीड़ित बस कंडक्टर के गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हलचल तब तेज हो गई जब यहां एक छात्र ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस घटना के चलते पीड़ित बस कंडक्टर के गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा जबकि आरोपी का नाम लारेब हाशमी है. लारेब का दावा है कि कंडक्टर ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से नाराज होकर उसने हमला कर दिया. वहीं, इस बीच यूपी तक के कैमरे पर आकर नंदन यादव नामक युवक ने घटना के वक्त क्या क्या हुआ इसकी तफ्सील से जानकारी दी है. खबर में आगे जानिए नंदन ने क्या-क्या बताया.
बता दें कि नंदन यादव भी एक बस कंडक्टर हैं, जो घटना के वक्त पीड़ित हरिकेश विश्वकर्मा के बगल वाली सीट पर बैठे थे. नंदन ने यूपी तक को बताया, “शांतिपुरम से रेमंड के लिए बस जा रही थी. लारेब ने बस कंडक्टर से अपने बचे हुए पैसे मांगे. कंडक्टर हरिकेश ने जब पैसे देने के लिए बैग में हाथ डाला, तब उसने चापड़ से हमला बोल दिया. इसके बाद लारेब को बाकी यात्रिओं ने पकड़ लिया, लेकिन वह फिर भी भाग गया. घटना के वक्त लारेब ने कहा था कि जिहाद अभी जिंदा है.”
नंदन यादव के अनुसार, बस में पैसे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ था, तब सब कुछ नॉर्मल था. बकौल नंदन, घटना के बाद बाकी यात्री भी बस से उतर कर भाग गए थे. बस में महिला यात्री भी सवार थीं. नंदन ने बताया कि जब वह हरिकेश को अस्पताल ले जा रहे थे तब उन्होंने उनसे कहा था कि ‘मुझे बचा लो.’ इस दौरान नंदन के हाथ में भी चोट आई.
आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर चापड़ दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जो अब वायरल है. लारेब ने वीडियो में कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लारेब का किया ये हाल
आपको बता दें कि जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लारेब के पैर में गोली लगी. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
कौन है लारेब हाशमी?
मिली जानकारी के अनुसार, लारेब हासमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. उसका टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. इसी के चलते उसने कंडक्टर पर हमला किया. इंजीनियरिंग के छात्र के पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT