प्रयागराज में फिरोज के बाद अब गायब हुआ मोमो नामक डॉग, इसे ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में फिरोज के बाद अब मोमो नाम का कुत्ता गायब हो गया है. डॉग पालने वाली युवती ने इसके लिए घर के आसपास पोस्टर भी लगाए हैं और कुत्ते को खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल, आजकल लोगों में हजारों रुपये खर्च कर विदेशी कुत्तों को पालने का क्रेज बहुत बढ़ा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी कुत्तों को ‘जान से ज्यादा प्यार करते हैं.’ ऐसा ही एक अनोखा मामला प्रयागराज से सामने आया है. यहां एक कुत्ते की मालकिन बेहद परेशान है, क्योंकि उसका पालतू देसी कुत्ता कुछ दिनों से लापता है. इसके लिए उसने अपने घर के आस-पास पोस्टर लगवा दिए हैं और कुत्ते का पता बताने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सिविल लाइन नवाब युसूफ रोड की रहने वालीं सुयुक्ति सेठ ने एक स्ट्रीट डॉग पाला था. जो ढाई साल का था, जिससे वह बेहद प्यार करती हैं. सुयुक्ति के अनुसार, 25 दिसंबर को घर का दरवाजा खुला होने के कारण उनका कुत्ता मोमो कहीं चला गया. उसको बहुत ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. देसी नस्ल के कुत्ते मोमो के लिए अब सुयुक्ति ने अपने घर के आस-पास पोस्टर लगाकर उसका पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिरोज नाम के कुत्ते के लिए रखा गया था 5 हजार रुपये का इनाम

गौरतलब है कि इससे पहले फिरोज नामक कुत्ता 21 दिसंबर को शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से गायब हुआ था, जिसकी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला. मगर उसको पालने वालीं सौम्या ने भी अपने घर के आस पास पोस्टर लगवाए थे और पता बताने वाले के लिए 5000 रुपये का इनाम रखा था.

बिल्ली के लिए भी रखा गया था 10 हजार रुपये का इनाम

ADVERTISEMENT

इससे पहले सिविल लाइन इलाके से एक बिल्ली भी गायब हुई थी जिसका नाम लूसी था. उसको पालने वाले मोहम्मद ताहिर ने उसके लिए 10000 रुपये का इनाम रखा था. हालांकि बिल्ली कुछ दिनों बाद अपने आप वापस आ गई थी.

प्रयागराज: माघ मेले में स्नान से पहले गंगा का जल कहीं लाल तो कहीं दिखा काला, मची खलबली

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT