उमेश पाल मर्डर केस: कहां हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे? कोर्ट ने दिया पुलिस को ये आदेश

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उमेश पाल हत्याकांड  (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है. पहले से आधा परिवार जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं. वहीं दोनों नाबालिक बच्चों की बरामदगी की मांग को लेकर दाखिल गई याचिका पर सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. जिसपर प्रभारी सीजेएम कोर्ट में धूमनगंज थाना पुलिस की तरफ से रिपोर्ट पेश की गई.

कोर्ट ने दिया पुलिस को ये आदेश

रिपोर्ट में एक बार फिर से पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एजम अहमद व अबान अहमद को बाल संरक्षण गृह में ही दाखिल किया गया है. 2 मार्च 2023 को धूमनगंज पुलिस ने दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में यह नहीं बताया कि उन्हें किस बाल संरक्षण गृह में दाखिल किया गया है. जिस पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने आपत्ति की और उन्होंने कोर्ट से पुलिस से स्पष्ट रिपोर्ट मांगे जाने की अपील की. प्रभारी सीजेएम कोर्ट ने 13 मार्च को पुलिस से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है.

 कहां हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे?

कोर्ट में आज की सुनवाई के बाद भी यह साफ नहीं हो सका कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे कहां पर हैं. अब 13 मार्च को इस मामले की अगली सुनवाई की जाएगी. हालांकि बाल संरक्षण गृह अधीक्षक की ओर से भी रिपोर्ट पेश नहीं की गई है. सीजेएम कोर्ट ने बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक और धूमनगंज थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि पुलिस दोनों बेटों की जानकारी नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं धूमनगंज पुलिस ने उनके दो नाबालिग बेटों एजम और अबान को बाल संरक्षण गृह में दाखिल किए जाने का दावा किया था. शाइस्ता परवीन के मुताबिक बाल संरक्षण गृह में संपर्क करने पर पता चला कि उनके बेटे वहां नहीं हैं. याचिका में कोर्ट से उनके नाबालिग बेटों का पता लगाए जाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट कांड में अतीक अहमद की पूरा परिवार को आरोपी बनाया गया है, जिसके बाद से ही अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एजम और अबान लापता हैं. शाइस्ता ने पुलिस पर उन्हें अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया था. वहीं 4 मार्च को धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे कसारी मसारी में घूमते पाए गए थे. जिन्हें पुलिस ने दो मार्च को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT