अतीक अहमद और अशरफ तो मारे गए, अब उनपर चल रहे ढेर सारे मुकदमों का क्या होगा? यहां जानिए
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक का पूरा परिवार बिखर चुका है. अतीक के बेटे असद को यूपी…
ADVERTISEMENT
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक का पूरा परिवार बिखर चुका है. अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है तो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. बता दें कि माफिया डॉन अतीक अहमद ने अपने जीवन में मुकदमों का शतक भी पार कर लिया था. अतीक के ऊपर 104 केस दर्ज थे तो वहीं अतीक के भाई अशरफ के खिलाफ भी 54 केस दर्ज थे.
अब सवाल उठता है कि अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद इन दोनों के खिलाफ दर्ज सैकड़ों मुकदमों का अब क्या होगा? आपको बता दें कि अतीक और अशरफ के खिलाफ जितने भी केस दर्ज हैं, वह अब खत्म किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भेष बदलकर अतीक के जनाजे में शामिल होना चाहती थी शाइस्ता, कब्रिस्तान पहुंचने के लिए बनाया था ये प्लान
केस फाइल होगी बंद
बता दें कि अतीक और अशरफ की मौत हो चुकी है. ऐसे में इन दोनों के खिलाफ दर्ज केसों का अब कोई मतलब नहीं रह जाता है. इसलिए अब इनके ऊपर जितने भी केस दर्ज हैं, वह खत्म हो जाएंगे. अतीक और अशरफ के खिलाफ दर्ज हुए केसों की फाइल बंद कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
50 से ज्यादा केस कोर्ट में विचारधीन
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ के खिलाफ जितने केस दर्ज हैं, उनमें से करीब 50 केस ऐसे हैं, जो अभी भी कोर्ट में विचारधीन हैं. तो वहीं कुछ मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लगाई जा चुकी है. इसी के साथ कई मामलों में अब भी विवेचना चल रही है.
बता दें कि अब कोर्ट में विवेचकों द्वारा अतीक और अशरफ की मौत की रिपोर्ट लगाई जाएगी, जिसके बाद कोर्ट आदेश जारी करते हुए अतीक और अशरफ के खिलाफ दर्ज हुए केसों को खत्म कर देगी.
ADVERTISEMENT
मगर अन्य आरोपियों पर चलता रहेगा मुकदमा
आपको यह भी बता दें कि इसका मतलब ये नहीं कि मुकदमों में शामिल अन्य आरोपियों के केस भी खत्म हो जाएंगे. बता दें कि इन मुकदमों में दर्ज अन्य आरोपियों के खिलाफ केस चलता रहेगा. उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी.
पुलिस अभिरक्षा में हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें कि बीते 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा के दौरान गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. 3 शूटरों ने अतीक और अशरफ पर हमला कर इन्हें मार डाला था. दरअसल पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी. तभी मीडिया कर्मी बनकर आए तीन शूटर्स ने पुलिस सुरक्षा के बीच ही अतीक और अशरफ पर हमला कर दिया था. माफिया ब्रदर्स की हत्या उसी इलाके में हुई थी, जो इनका गढ़ कहलाया जाता था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: गाली दी, शाइस्ता पर किया था कमेंट… इन्हीं दो वजहों से अतीक ने मरवा दिया उमेश पाल को?
ADVERTISEMENT