एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव नहीं ले रहा परिवार, मां बोलीं- ‘सही है कार्रवाई…’
Uttar Pradesh News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद (Asad Ahmed Encounter) और शूटर गुलाम मोहम्मद मुठभेड़ में ढेर हो…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद (Asad Ahmed Encounter) और शूटर गुलाम मोहम्मद मुठभेड़ में ढेर हो गया. दोनों ही आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं असद और गुलाम के शव को लेने के लिए परिवार भी झांसी निकल चुका है. लेकिन गुलाम के परिवार का साफ कहना है कि गुलाम के शव को वो हांथ भी नहीं लगाएंगे.
माफिया अतीक के बेटे असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम के परिजनों ने उसके शव को लेने से किया इंकार। गुलाम के भाई राहिल हसन और माँ खुसनुदा ने यूपी Tak से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने जो भी किया सही किया है।#AtiqAhmed #UmeshPal #Prayagraj pic.twitter.com/HvVCC8cSzl
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 14, 2023
शूटर गुलाम का शव नहीं ले रहा परिवार
गुलाम की मां ने एनकाउंटर को सही ठहाराते हुए कहा कि गलत का नतीजा गलत होता है. गुलाम की मां ने बताया कि उन्होंने कई बार गुलाम को हाथ जोड़कर समझाया लेकिन वो नहीं माना. गुलाम के भाई ने बताया कि उनका पूरा परिवार बिखर गया है. यूपी तक से बात करते गपअ गुलाम के भाई राहिल हसन ने बताया कि, ‘हम लोग शव लेने नहीं जाएंगे. इसकी वजह ये है कि पूरा परिवार बहुत दुखी है. मां ने हमेशा हम तीनों भाइयों को सही रास्ते पर चलने और अच्छा काम करने की सलाह दी है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद फिर चर्चा में UPSTF चीफ अमिताभ यश, इनकी कहानी जान लीजिए
अतीक अहमद के बेटे असद का शव लेने उसके मुंह बोले बहनोई डॉक्टर मोहम्मद अहमद गए हैं. उनके साथ दो वकील राज शर्मा व हिमांशु और ड्राइवर पहुंचे हैं. उसके साथी गुलाम का शव भी लेकर पुलिस के साथ परिवार वाले आएंगे. गुलाम के शव को लेने उसके ससुराल की तरफ से कुछ लोग गए हैं. असद के नाना हारून किसी कारण वश असद के शव को लेने नहीं जा सके. हारून पहले पुलिस में सिपाही थे बाद में वो दरोगा बन गए थे.
ADVERTISEMENT
कल असद और गुलाम होंगे सुपुर्द-ए-खाक
असद के शव को अतीक के पुस्तैनी घर के आगे कसारी मसारी के कब्रिस्तान और गुलाम को तेलियरगंज के म्हन्दौरी के कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा. असद के शव को पहले घर पर रखा जाएगा, उसके बाद उसका जनाज़ा कसारी मसारी के कब्रिस्तान ले जाया जाएगा. जहां उसको दफन किया जाएगा. इस कब्रिस्तान में अतीक के पिता हाजी फ़िरोज़ अहमद और उसकी मां की भी कब्र है. उसी कब्र के नज़दीक असद के शव को दफन किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT