आगरा मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार से करवाई गई मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल, नोटिस जारी

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार से मजदूरी करवाने की खबर मिली है. मामले का एक फोटो और तीमारदार महिला की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि वायरल फोटो में महिला के सिर पर कार्टून नजर आ रहा है. यह कार्टून दवाओं से भरा हुआ है.

इस मामले में पूछे जाने पर महिला ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने उसे पोस्टमॉर्टम हाउस से सातवीं मंजिल पर दवा का कार्टून सिर पर रखकर ले जाने को कहा था. महिला ने बताया कि उसके पैर में रोड पड़ी हुई है, इसके बाद भी उससे दवा का भरा कार्टून उठवाया गया. वहीं, अब इस मामले पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने संज्ञान लिया है.

कॉलेज प्रिंसिपल ने बताई ये बात-

प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि फोटो वीडियो सामने आने के बाद साइकेट्रिक डिपार्टमेंट के हेड और सिस्टर इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रिंसिपल ने भी कहा कि ऐसा करना बहुत गलत है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिवाली की स्याह रात को अयोध्या में जगमग पैदा करेंगे आगरा के दिए, लाखों दीपक बनकर तैयार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT