बरेली: कमरे के बाहर लगा ताला, अंदर जिंदा जल गए पति-पत्नी और 3 बच्चे, भयावह हादसा हुआ कैसे?
बरेली में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कमरे में आग लग गई. इस हादसे में परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है.
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और 3 मासूम बच्चे शामिल हैं. पूरा परिवार एक कमरे में सो रहा था. तभी कमरे में आग लगी. बताया जा रहा है कि सभी ने बाहर आने की कोशिश की. मगर बाहर से कमरे का ताला लगा हुआ था. ऐसे में कोई भी कमरे से बाहर नहीं निकल पाया और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
हैरानी की बात ये है कि कमरे में 5 लोग जिंदा जलते रहे. मगर किसी को भी घटना की सूचना नहीं मिली. पड़ोसियों तक को अंदाजा नहीं लगा कि घर के कमरे में आग लगी हुई है और 5 लोग उसमें जिंदा जल रहे हैं. हादसे की भयानकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कमरे के अलग-अलग हिस्सों में पांचों के जले हुए शव मिले हैं.
मंजर देख सभी दहल गए
ये हैरान कर देने वाला मामला थाना फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर से सामने आया है. यहां शनिवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसने भी उस कमरे का मंजर देखा, उसका दिल दहल गया. घर के कमरे में ही 5 लोगों के शव जले पड़े थे. बता दें कि घर का मुख्य गेट भी बंद था तो वही कमरे का गेट भी बंद था. मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह पड़ोसियों ने कमरे से धुआं उठते हुए देखा. इसके बाद फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
9-6 और 3 साल के मासूमों की भी मौत
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 35 साल के अजय, 32 साल की पत्नी अनीता, 9 साल का बेटा दिव्यांश, 6 साल की बेटी दिव्यांग्या और 3 साल का बेटा दक्ष शामिल हैं. पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया है. परिजनों में कोहराम मच गया है.
कमरे में रखे थे 2 हीटर
जांच में सामने आया है कि जिस कमरे में ये हादसा हुआ है, वहां 2 हीटर रखे हुए थे. माना जा रहा है कि हीटर से ही ये हादसा हुआ है और पूरा परिवार ही जिंदा जल गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, हीटर में ही शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. इस हादसे में कमरे का भी सारा समाना जल गया है. इसी के साथ कमरे में एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ मिला है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बरेली में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसएसपी ने बताया, ‘बेहद दुखद घटना हुई है. एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे कमरे में थे. आग लगी थी. सभी की जलकर मौत हो गई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कमरे के गेट के बाहर से ताला लगा हुआ था. मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि गेट को तोड़ा गया है. अंदर से जांचा गया तो पाया गया कि कमरे के अंदर से कुंडी या चटकनी लगाने का कोई सिस्टम नहीं है. गेट के बाहर से ही ताला लगा हुआ था. ऐसे में मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT