आगरा के पति काशीराम और पत्नी कमलेश की मौत बनी चर्चा, आखिर क्या है ये पूरा मामला?
आगरा में पति-पत्नी दोनों की मौत 12 घंटे के अंदर ही हो गई. यहां पत्नी की मौत के गम में पति ने भी अपने प्राण त्याग दिए.
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी, दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. ये सीन देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई. दोनों पति-पत्नी की मृत्यु 12 घंटे के अंदर हो गई. दरअसल ये मामला थोड़ा अलग है और चर्चाओं में बना हुआ है. जानिए आखिर क्या है ये पूरा मामला.
दरअसल आगरा में हार्ट अटैक से पत्नी की मौत हो गई. पत्नी की मौत के गम में पति बेहद दुखी हो गया. वह पत्नी की मौत से बाद से ही रोने लगा. परिजनों ने उसे संभालने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं संभला. आखिर में उसने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने दोनों के शवों का एक साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया.
पत्नी के गम में पति ने भी थोड़ा दम
दरअसल ये पूरा मामला आगरा फतेहाबाद के अम्बेडकर मोहल्ले से सामने आया है. यहां दंपत्ति ने एक साथ ही दुनिया छोड़ दी. पति को अपनी पत्नी की मौत का ऐसा गम हुआ कि वह भी दुनिया छोड़कर चला गया. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. किसी तरह से रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों ने परिजनों को संभाला और दोनों के शवों का एक साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर एरिये में 58 साल की कमलेश उर्फ मलूकी अपने पति काशीराम और परिवार के साथ रहती थी. आज से 40 साल पहले कमलेश की शादी काशीराम से हुई थी. कमलेश की उम्र 58 साल थी तो वही पति कमलेश की उम्र 65 साल थी. शादी के 10 साल बाद कमलेश अपने पति काशीराम को लेकर अपने मायके आ गई थी. तभी से दोनों परिवार के साथ रह रहे थे.
हार्ट अटैक आया और हुई मौत
बीते सोमवार कमलेश घर का काम कर रही थी. अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. पत्नी कमलेश की मौत से पति काशीराम और परिवार टूट गया. रिश्तेदार आ गए. सभी काशीराम को संभालने की कोशिश कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, कमलेश का भाई उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करता है. ऐसे में बहन के अंतिम संस्कार के लिए भाई विजेंद्र का इंतजार हो रहा था.
ADVERTISEMENT
काशीराम ने भी तोड़ दिया दम
सभी परिजन कमरेश के भाई के आने का इंतजार कर रहे थे और पति काशीराम को संभाल रहे थे. इसी दौरान काशीराम ने भी अपने प्राण त्याग दिए. काशीराम की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई. काशीराम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. 12 घंटे के अंदर पति-पत्नी, दोनों की मौत हो गई.
बता दें कि दोनों का एक साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान काफी लोग जमा हुए. सभी लोग परिवार को संभालते रहे. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT