मऊ: कार्यकर्ताओं पर भड़के मंत्री संजय निषाद, माइक भी फेंक कर मारा, जानें क्यों चढ़ा पारा?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mau News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग ) संजय निषाद (Sanjay Nishad) पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़क गए और अपने माइक को भी मंच से फेंक दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं पर भी जमकर बरसे. दरअसल मऊ आए संजय निषाद द्वारा एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा था. तभी अचानक किसी बात से वह नाराज हो गए और कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. कैबिनेट मंत्री का गुस्सा इतना तेज था कि उन्होंने मंच से माइक भी फेंक दिया.

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री निषाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने और निषाद पार्टी की मंडलीय बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होने के बाद कैबिनेट मंत्री ने एक सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. तभी कुछ कार्यकर्ता उनकी बात ना सुनकर आपस में ही बात करने लगे जिसको लेकर मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह कार्यकर्ताओं पर नाराज हो गए. कैबिनेट मंत्री का पारा इतना ज्यादा चढ़ गया कि उन्होंने मंच से माइक भी फेंक दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बहुत नाराज नजर आए.

इस दौरान वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मामले को संभाला और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को मनाया. तब जाकर कैबिनेट मंत्री ने फिर से माइक को हाथ में लिया. मगर वह माइक को हाथ में लेते ही फिर से कार्यकर्ताओं पर बरस पड़े.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो वरना सुनों. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा कि दूसरों के इशारों पर चल रहे हो, बर्बाद हो जाओगे. समझ नहीं आ रहा है. यहां गलती से कार्यक्रम लग गया. यहां बाढ़ है यहां कार्यक्रम नहीं लगना चाहिए था.

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा- मदरसों का आतंकवाद से कनेक्शन मिलता रहा है

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT