देवरिया में मजदूर परिवार को थमा दिया 19 करोड़ की बिजली बकाया का नोटिस, सदमे में गरीब

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अक्सर बिजली विभाग की तरफ से लंबे-चौड़े बिल भेजने का मामला सामने आता रहता है. ऐसी ही खबर अब प्रदेश के देवरिया जिले से आई है. दरअसल, देवरिया में बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19.19 करोड़ रुपये का बिजली का बकाया भुगतान करने का नोटिस भेज दिया है. यह बिल रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. इस नोटिस के आने के बाद से मजदूर का परिवार सदमे में है.

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के मलकौली गांव निवासी रामनगीना मजदूरी (गारे-मिट्टी) करते हैं और उनकी मात्र दो कोठरी हैं. इन्हीं में पति-पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां गुजर-बसर करते हैं. लगभग सात साल पहले रामनगीना की तरफ से एक किलो वॉट का विद्युत कनेक्शन लिया गया था. खबर है कि वह तीन बार बिजली बिल भी जमा कर चुके हैं.

यूपी तक ने रामनगीना की पत्नी सावित्री देवी से बातचीत की. उनका कहना है कि जब से यह नोटिस मिला है तब से वे सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि यह नोटिस आने से चूल्हा नहीं जल पा रहा है और ठीक से घर के लोग खाना नहीं खा पा रहे हैं. बकौल सावित्री देवी, इसकी शिकायत करने पर कोई अधिकारी मानने और सुनने को तैयार नहीं है.

नोटिस में क्या लिख रहा है?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोटिस में लिखा है कि 25 अगस्त, 2021 तक बिल जमा नहीं किए जाने पर भू-राजस्व के रूप में बकाया वसूल किया जाएगा. बता दें कि इस बिल की 8 अगस्त को रजिस्ट्री हुई थी और राम नगीना को यह अब जाकर मिला है.

यूपी तक ने जब बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से इस मामले में बातचीत की तो पहले वे इस नोटिस के आने के बारे में मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में माने तो पूरा ठीकरा उन्होंने एसडीओ पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी.

प्रियंका ने बीजेपी पर साधा निशाना, किया ये ऐलान

ADVERTISEMENT

इस मामले के मीडिया में उछलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “बीजेपी राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह त्रस्त है. मेहनत मजदूरी करने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 19 करोड़ 19 लाख रुपये के बिजली बिल का नोटिस थमा दिया. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली बिलों की इस लूट को खत्म किया जाएगा.”

कबाब की सिकाई से मुस्लिमों ने पैदा किया कोयला-बिजली संकट? वायरल वीडियो कर देगा लोटपोट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT