कौशांबी: सुनीता ने कुवैत में फहराया परचम, एशियन यूथ गेम में सिल्वर जीत कर किया नाम रोशन

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News:  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक किसान की बेटी ने देश के साथ-साथ परिजनों और जिले का नाम भी रोशन कर दिया है. बरई बंधवा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सुनीता ने कुवैत (Kuwait) में हो रहे एशियन यूथ चैंपियनशिप (Asian Youth Athletics Championships) में 3 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर पदक (Silver Medal) हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सुनीता को जीत की बधाई दी हैं.

बता दें कि मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बरई बंधवा गांव के चुन्नीलाल सरोज खेती किसानी करते हैं. इसी के साथ उन्होंने घर में ही पटरी और बल्ली की दुकान भी खोल रखी है. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं. चुन्नीलाल की सबसे छोटी बेटी सुनीता देवी ने ही कुवैत में परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

बेटी की इस उपलब्धि पर पिता चुन्नीलाल ने बताया कि साल 2018 में उसे पढ़ने के लिए लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में दाखिला मिल गया. वहां जाकर उसे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एथलेटिक्स की तैयारी के लिए भी प्रवेश मिल गया था. बेटी ने नई मंजिल की तलाश में घर छोड़ दिया और वहीं ही रहने लगी. वहां पर उसने पढ़ाई के साथ एथलेटिक्स की तैयारी करनी शुरू कर दी. सुनीता के पिता ने बताया कि बेटी ने बुलंदशहर में कोच पुष्पेंद्र लोधी की देखरेख में भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता से पहले ट्रेनिंग की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सुनीता ने इससे पहले ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय और प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी सफलता हासिल की थी जिसके बाद उसे राष्ट्रीय स्तर की यूथ एशियन गेम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला था. राष्ट्रीय स्तर पर भी उसने 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

एक बार फिर किया जिले का नाम रोशन

इससे पहले भी सुनीता देवी जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय खेलों में जीत का परचम फहराकर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं. अब कुवैत में चल रहे ऐशियन यूथ चैंपियनशिप में सुनीता ने सिल्वर पदक जीता है. सुनीता ने यह पदक 3000 मीटर दौड़ में ही हासिल किया है. सिल्वर पदक जीतने की खुशी जब परिजनों को हुई तो वह खुशी से झूम उठे तो वहीं क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है.

ADVERTISEMENT

कौशांबी: पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की चली गई जान, शराबी पिता ने बेटी को पटक कर मार डाला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT