शाहजहांपुर में आसाराम की पूजा भारी पड़ गई, समर्थकों के खिलाफ दर्ज हो गया केस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की पूजा कर रहे उनके अनुयायियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मामले में पुलिस ने बताया,

“अनुयायी दशहरा के मौके पर थाना कांट स्थित कस्बे में शुक्रवार शाम टेंट लगाकर उनकी पूजा-अर्चना कर आसाराम की आरती उतार रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर वहां पहुंचे बीजेपी नेता संतोष दीक्षित ने कार्यक्रम को बंद करने को कहा. इसके बाद भी जब अनुयायी नहीं माने तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बकौल पुलिस अधीक्षक, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम बंद करवाया और मुख्य आयोजनकर्ता राजकुमार, राकेश, सुनील, चंदन दास और दक्ष मुनि के अलावा कुछ अज्ञात अनुयायियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

संजय कुमार ने बताया कि जिले में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू है, ऐसे में किसी भी आयोजन को करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है. उन्होंने बताया कि आसाराम के अनुयायी बिना अनुमति के आयोजन कर रहे थे.

आपको बता दें कि शाहजहांपुर की एक लड़की के साथ आसाराम पर रेप का आरोप है. यह लड़की आसाराम के आश्रम में पढ़ती थी. इस मामले में आसाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ADVERTISEMENT

मेरठ: महिला ने दरोगा पर लगाए रेप के आरोप, मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT