प्रियंका गांधी का तंज, ‘सर्वज्ञानी, अंतर्यामी PM को पता ही नहीं छुट्टे जानवरों की समस्या’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनावों में छुट्टे जानवरों की समस्या एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गई है. पश्चिम से लेकर पूर्वी तक, किसानों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी के गोंडा की अपनी जनसभा में इस समस्या को उठाते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह के सामने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की मिसाल पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास इस समस्या का हल है.

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पीएम खुद को सर्वज्ञानी बताते हैं. अमेरिका और रूस के नेताओं की तबीयत खराब होती है तो उन्हें पता चलता है कि लेकिन उन्होंने यूपी के लोगों की पीड़ा का पता नहीं.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘छुट्टे जानवर की समस्या सालों से चल रही है. मेरे सामने तो तीन सालों से चल रही है. पिछले चुनावों से मैं हर मंच से इस समस्या पर बोल रही हूं. मैंने मुख्यमंत्री जी को चिट्ठियां लिखी हैं. आज देश के प्रधानमंत्री सर्वज्ञानी, अंतर्यामी, जिनको हर चीज की संज्ञान होती है. आज वह कहते हैं कि मुझे तो संज्ञान ही नहीं था.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने कहा कि आज जब चुनाव आ गए हैं, तो सीएम योगी आदित्यनाथ इस समस्या की बात कर रहे हैं. कांग्रेस नेत्री ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दल लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांट रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे थे, किसान आंदोलन कर रहे थे और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे तो आप कहीं नहीं दिखे. प्रियंका ने कहा, ‘तब आप दुनियाभर में घूम विदेशी नेताओं के साथ तस्वीरे ले रहे थे और अब यूपी आए हैं.’

प्रियंका ने गोंडा में लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा. आपको बता दें कि गोंडा में 27 फरवरी को पांचवें चरण के चुनाव में वोटिंग होनी है.

ADVERTISEMENT

(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT