अमरोहा: नंबर प्लेट को लेकर ARTO ने काटा SDM की गाड़ी का चालान, जानिए पूरा मामला
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एआरटीओ (ARTO) ने एसडीएम (SDM) की गाड़ी का ही चालान…
ADVERTISEMENT
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एआरटीओ (ARTO) ने एसडीएम (SDM) की गाड़ी का ही चालान काट दिया है. बताया जा रहा है कि एसडीएम जिस गाड़ी पर सवार थे उसके नंबर प्लेट पर नंबर ही मिस था जिसके बाद 26,500 रुपये का चालान काटा गया.
बता दें कि परिवहन विभाग की तरफ से एसडीएम की गाड़ी की जानकारी, चालान किए जाने का कारण और चालान की रकम की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दे दी गई है. एसडीएम के गाड़ी के खिलाफ हुई यह कार्रवाई फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल ये पूरा मामले उस वक्त सामने आया जब जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जा रहा था. इस बैठक में समिति के सदस्य अनिल जग्गा भी मौजूद थे. तभी उन्होंने डीएम दफ्तर के बाहर खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर नंबर प्लेट पर नंबर मिस होने पर सवाल उठाए. एसडीएम की गाड़ी के नंबर प्लेट पर सवाल उठाए जाने के बाद बैठक में सभी अधिकारी एक दूसरे की तरफ देखने लगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि नंबर प्लेट पर जो नंबर है उससे साफ जाहिर होता है कि नंबर के हिसाब से गाड़ी बोलेरो है लेकिन गाड़ी इनोवा है. इस मामले में जिला प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. आखिर जिला प्रशासन बिना मानकों को पूरा करने वाली गाड़ियों को विभाग में क्यों लगाए हुए हैं? दूसरी तरफ इन गाड़ियों पर ही सवार होकर अफसर जिलेभर का दौरा करते हैं.
इस पूरे मामले पर अनिल कुमार जग्गा (सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति) ने कहा कि बैठक में हमने जिलाधिकारी को बताया कि बहुत सारे विभागों में वाहन किराए पर लेकर संचालित किए जा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर वाहन निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड है, जबकि नियम के अनुसार वह वाहन व्यावसायिक वाहन में रजिस्टर्ड होने चाहिए और उनके सभी मानक पूरे होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार एक वाहन खड़ा हुआ था जिस पर पिछली प्लेट पर कुछ नंबर कम थे लेकिन अगली नंबर प्लेट पूरी पढ़ने में आ रही थी. उसको जब एम-परिवहन मोबाइल ऐप पर चेंक किया गया तो वह किसी दूसरे वाहन का पंजीयन बता रहा था. हैरत की बात यह थी कि उस वाहन को अधिकारी इस्तेमाल कर रहे थे.
इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द मामले की जानकारी सामने आ जाएगी.
ADVERTISEMENT
अमरोहा: मौलवी ने मस्जिद में छात्रा को झाड़ू लगाने के बहाने रोका, फिर लांघी सारी हदें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT