हमीरपुर में खुदाई के दौरान धरती से निकली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति, जानें फिर क्या हुआ

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की दुर्लभ प्राचीन मूर्ति मिलने का मामला सामने आया है. बता दें कि मूर्ति मिलने की सूचना पर मंदिर परिसर में हजारों भक्तों की भीड़ जुट गई और धरती से निकली मूर्ति के दर्शन को ग्रामीणों में मारा मारी मच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा गांव में खुदाई करते समय यह दुर्लभ मूर्ति मिली है.

यहां जानें पूरा मामला

खबर के मुताबिक, कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा गांव से दूर जंगलों में स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान खुदाई कर रहे लोगों को भगवान विष्णु की एक प्राचीनतम मूर्ति मिली. खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की खबर जैसी ही गांव में पहुंची, वहां सैकड़ों लोगों का तांता लग गया. फिलहाल मूर्ति को ग्रामीणों ने गांव में राम जानकी मंदिर में सुरक्षित रख दिया है.

पतारा की ग्राम प्रधान चंदा देवी ने बताया की ‘गांव के बाहर बजरंग बली का अति प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का ग्रामीण निर्माण कार्य करा रहे हैं. इस मंदिर परिसर में खुदाई का कार्य चल रहा था, तभी धरती के अंदर से भगवान विष्णु की अति प्राचीन, दुर्लभ मूर्ति बरामद हुई. जिसे ग्रामीणों द्वारा मंदिर में स्थापित करा दिए गया है और पुरातत्व विभाग को मूर्ति मिलने की सूचना दे दी गई है. अब पुरातत्व विभाग इस मूर्ति की प्राचीनता की जांच करेगा. तभी यह पता चलेगा कि यह मूर्ति कितनी पुरानी है.’

फिलहाल धरती से भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई है और भक्तों का मूर्ति के दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर में मोहर्रम पर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन को याद करते हुए आग पर किया मातम

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT