प्रतापगढ़ में तहसीलकर्मी मौत केस: CM योगी ने दिया आरोपी SDM को निलंबित करने का निर्देश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की मारपीट के बाद हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है. बता दें कि सीएम योगी ने मामले के आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार,

” सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील लालगंज में पदस्थ कार्मिक श्री सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में उपजिलाधिकारी, लालगंज के पद पर तैनात श्री ज्ञानेंद्र विक्रम के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है.”

सीएम कार्यालय, उत्तर प्रदेश सरकार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से रविवार को बताया कि लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने तहसील कार्यालय में नायब नाजिर (राजस्व अधिकारी) के पद पर तैनात सुनील कुमार शर्मा (57) को पिछले 30 मार्च को अपने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर मारापीटा और घर से बाहर घसीटकर लाठी-डंडों से भी पीटा.

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, गंभीर रूप से घायल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन दो-तीन अप्रैल की दरमियानी रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

सतपाल अंतिल के अनुसार, पुलिस ने मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर के आधार पर उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: ‘झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई मौत’ के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT